Nyasa Devgn के साथ ऐसे पेश आते हैं Ajay Devgn, आप भी वीडियो देखकर जान लें ये बातें | Boldsky

2020-04-10 1,887

Everyone knows that Ajay Devgan loves his children very much. Especially he is very protective of his daughter Nyasa. This is the reason that whenever trolls try to target their daughter, this actor expresses his displeasure through the interview. Although there are many such things, Ajay does it for Nyasa as a father and these things can inspire other people to become a ideal father.

पिता और बेटी के बीच का बॉन्ड हमेशा खास होता है। अजय और न्यासा भी इससे अलग नहीं हैं। न्यासा के साथ अजय जैसा स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं और इसे बरकरार रखने के लिए वह जो चीजें करते हैं उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है। वह अपनी बेटी न्यासा को लेकर बेहद प्रटैक्टिव हैं। यही वजह है कि जब-जब ट्रोल उनकी बेटी को निशाने पर लेने की कोशिश करते हैं तब-तब यह ऐक्टर इंटरव्यू के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर देता है। वैसे ऐसी कई चीजें हैं तो अजय पिता के तौर पर न्यासा के लिए कर जाते हैं और ये चीजें दूसरे लोगों को इंस्पायर करते हुए एक गुड फादर बनने की प्रेरणा दे सकती हैं।

#AjayDevgnNyasaDevgn #AjayDevgnNyasaRelationship

Videos similaires